Sunday, July 12, 2009

ऐसा करेंगे तो लोग आपसे चिढ़ेंगे ही

ऐसा करेंगे तो लोग आपसे चिढ़ेंगे ही
भास्कर नेटवर्कSaturday, May 23, 2009 14:39 [IST]


कार्यालयों में अक्सर ऐसे सहकर्मी होते हैं जिनकी कुछ आदतें चाहते हुए भी नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं। इनकी ऐसी आदतों से बेहद खीझ आती है। ऐसे लोग यह समझते हैं कि इन्हें ही सबकुछ आता है और दूसरों के काम की गलतियां निकालने का हक भी इन्हें मिला है। ये लोग भले ही अपना काम सही ढंग से न करें पर दूसरों का काम तमाम करने में सबसे आगे रहते हैं। आइए, जानें ऐसे ही लोगों की आदतों के बारे में।

1 फोन पर चिपके रहना

हम सभी को काम के बीच में परिवारवालों के लिए समय निकालना पड़ता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो हमेशा काम के बीच घर पर फोन करके पूछते हैं कि बच्चे घर पहुंचे या नहीं, गर्लफ्रैंड लंच पर आ रही है या नहीं, बीवी शाम को खाने में क्या बनाएगी या शॉपिंग जाना है या नहीं।

ये लोग समझते हैं कि ऐसा करके वे अपनी जिम्मदारी निभा रहे हैं लेकिन आपके सहकर्मी और बॉस ऐसा नहीं समझते। उन्हें तो काम से मतलब है, आपकी निजी जिंदगी बारे जानने में कोई दिलचस्पी नहीं। इसलिए फोन पर चिपके रहने की आदत छोड़ दें।

2 हमेशा देर से आना

रोज वक्त पर आने की कोशिश करने के बावजूद देर से आना। यह एक ऐसी बुरी आदत है जो आपकी नौकरी भी छीन सकती है। आप इसलिए देर से आते हैं कि रात को पसंदीदा फिल्म या सीरियल के चक्कर में लेट सोए और सुबह उठ नहीं सके। लेकिन जनाब इससे आपके दफ्तर वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो आपकी 8 घंटे की ड्यूटी चाहिए। इसलिए वक्त की पाबंदी को अपने टाइम-टेबल में जरूर डाल लें।

3 बॉडीऑडर न लगाने या बहुत ज्यादा लगाने की आदत

हम में से ऐसे बहुत से लोग हैं जो बॉडीऑडर लगाना भूल जाते हैं और पसीने की बदबू सहकर्मियों का जीना मुहाल कर देती है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने शरीर पर बॉडीऑडर या परफ्यूम ऐसे लगाते हैं जैसे ये उन्हें मुफ्त में मिला हो।

ऐसे चलते-फिरते परफ्यूमों को नहीं पता कि उनका परफ्यूम दूसरों का सिरदर्द बन जाता है। इसलिए अगर आपके पास परफ्यूम की बोतल है तो उसे तरीके से इस्तेमाल करें।

4 म्यूजिक प्लेयर सुनना

काम के साथ पसंदीदा संगीत सुनने से रचनात्मकता बढ़ती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंद दूसरों की परेशानी का सबब बन सकती है क्योंकि हर किसी को काम के साथ संगीत सुनना पसंद नहीं होता। इसलिए अगर संगीत सुनना ही है तो ईयर फोन लगाकर सुनें ताकि दूसरों को परेशानी न हो।

5 चुगलखोरी करना

यह बहुत से लोगों की आदत होती है। ऑफिस में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, बॉस का मूड कैसा था, नई प्लानिंग क्या होगी। इस बारे में बातें करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी यह आदत ऑफिस का ही माहौल खराब करती है। इससे बेवजह सह-कर्मियों के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं और काम प्रभावित होता है।

6 ऊंची आवाज में बात करना

कार्यालय में काम करने के लिए एकाग्रता जरूरी है लेकिन हर कोई यह नहीं समझता। कुछ लोग तो दफ्तर को भी घर समझते हैं और वहां भी ऊंची आवाज में बात करते हैं। अगर आप ऑफिस में फोन पर जोर-जोर से बात कर रहे हैं, तो याद रखें कि आपके साथ भी कोई बैठा है और शायद वह जरूरी काम कर रहा हो। इसलिए अपनी आवाज को धीमा बनाए रखें ताकि दूसरे परेशान न हो।

7 शोर मचाना

बात-बात पर बैंच पर हाथ मारना, कोल्ड ड्रिंक पीते समय आवाज करना, गहरी सांस लेना या बेवजह बात करते रहना। ये ऐसी चीजें हैं जिनसे लोग बुरी तरह से खीझते हैं। आपको लगता है कि ऐसा करके शायद आप अपनी परेशानी खत्म कर देंगे लेकिन यह नहीं जानते कि दूसरों के तनाव की वजह बन जाएंगे। इसलिए अपने नहीं तो कम से कम दूसरों के लिए शांति जरूर बनाएं।

8 सफाईपसंद न होना

अगर आप सोचते हैं कि ऑफिस आकर काम के अलावा आपको कुछ नहीं करना और गंदगी फैलाना आपका हक है तो आप गलत हैं क्योंकि इस आदत से आपका व्यक्तित्व झलकता है।

दोपहर को लंच के बाद अपनी प्लेट साफ करें और बाथरूम में ऐसा कुछ न छोड़ें जो वहां नहीं होना चाहिए। अगर आप ऑफिस में आलमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी भी सफाई करें। सबकुछ सफाई कर्मचारी पर न छोड़ दें।

9 काम में हद से ज्यादा मग्न रहना

काम में लगन किस बॉस को पसंद नहीं लेकिन काम में इतना भी मस्त न हों कि दूसरों का आपसे बात करना भी मुश्किल बन जाए। अगर आप ऐसा करते रहेंगे तो लोग आपसे बात करना ही बंद कर देंगे। इसलिए इस बात का पूरा खयाल रखें कि अगर कोई आपसे बात करने आया है तो उसकी बात न सिर्फ ध्यान से सुनें बल्कि उसे संतोषजनक जवाब भी दें।

10 ऑफिस को लेकर हद से ज्यादा चाहत

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समझते हैं कि अगर वे एक दिन ऑफिस न गए तो काम ही रुक जाएगा। ऐसे लोग बीमारी में भी ऑफिस आते हैं। भले ही उनके आने से और 10 लोग बीमार क्यों न हो जाएं। ये लोग नहीं जानते कि उनका व्यवहार दूसरों को दुखी करता है।

हर किसी का काम करने का तरीका अलग होता है, इसलिए अपनी इस आदत से दूसरों को बुरा न महसूस कराएं। जरा सोचें कि काम किसी के लिए नहीं रुकता। अगर आप एक दिन ऑफिस नहीं जाएंगे तो कोई भूचाल तो आने से रहा।

इसलिए ऑफिस के लिए ऐसी चाहत छोड़ दें लेकिन इसे पूरी तरह भी न छोड़ें। पता चले कि जरूरी मीटिंग है और आप आराम फरमा रहे हैं।

Tuesday, July 07, 2009

CII-Deloitte Business Leadership Summit - 24th July,2009 Ahemdabad









CII-Deloitte Business Leadership Summit - 24th July,2009 Ahemdabad

Dear Member / Select non Member,

I would like to invite you to the CII-Deloitte Business Leadership Summit to be held in Ahmedabad on 24 July 2009. The summit is aimed at exploring, sharing and projecting sustainable and continuous business growth strategies and new age innovative business practices for building a world class organization..

I promise you that this event would be rewarding and would look forward to your presence for the same. I would also request you to nominate / refer your colleagues for the same. A detailed circular is appended belwo and the registration form is attached for your reference.

Kindly book your diary for the same and confirm your participation through a revert mail.

Regards,
Dhanya


. Looking at exploiting the opportunities of the next economic upturn?

· Striving to become a business leader?

· Ready to reassess your organizational objectives?

· Ready to re-align your strategies for revenue growth, operational efficiency and asset efficiency to achieve sustainable growth?

CII-Deloitte brings you the first ever Business Leadership Summit to help you find solutions to the above

Summit Outline:

Exclusive ‘CEO Panel discussion’ on business strategies and processes adopted by progressive organizations and business leaders for ensuring steady and sustainable growth.

‘Innovation Forum’ highlighting path breaking innovative business practices in reducing cost, enhancing operating margin, getting into new market space, developing new distribution channels, implementing effective business process re-engineering solutions etc adopted by various companies for sustaining their bottom line.

Opportunity to discuss innovative business practices specific to your organization/ business vertical.

Keynote and valedictory address from reputed business leaders of national and international repute to share their experience and insights on what does it take to build a world class organization.

Exclusive Report Release:

CII-Deloitte research on organizational priorities and innovative business practices for sustainable business growth will be launched during the summit.

Delegate Profile:

· CEOs/ Business Owners/Directors/ CFOs/CTOs

· Business Development Managers

· Marketing & Sales Professionals

· Plant Heads/ Unit Heads/ Operation Heads

· Senior/ Middle level managers from manufacturing, commercial, technology & design verticals

Date : Friday, July 24, 2009
Time : 0930-1730 hrs
Venue : Hotel Pride, Bodakdev, Ahmedabad

Registration Fees
CII Members: 1500
Inclusive of Service Tax)
Non-CII Members: 2000
Inclusive of Service Tax)
RSVP

Ms Dhanya Pillai
Ph: 0265-6532016/17/2343346

Email: dhanya.pillai@cii.in

Fax: 0265 2327108
member of
अपनी माटी
www.vijaykumardave.blogspot.com India Search
Powered by WebRing.
Tamazu: Gujarati blogs Top Blogs Blog Directory Bloggapedia, Blog Directory - Find It! Blog Listings Hindi Blog Directory Review My Blog at HindiBlogs.org Gathjod Directory BlogTree.com Blog Directory See this Site in Gujarati Add My Site Directory