Tuesday, October 27, 2009

Seminar on Business Opportunities in Industrial Automation

Seminar on Business Opportunities in Industrial Automation

Thursday, 12 November 2009;

0930 – 1330 Hrs;

GETRI Auditorium, Gotri, Vadodara


About the Seminar

Automation is playing an increasingly important role in the global economy by making manufacturing industry more competitive and cost effective. Global automation market is in the middle of a growth cycle with overall annual market growth of 10%. Industrial automation provides unique opportunity for new ventures given the rapid growth of the manufacturing sector in the country.

In the above backdrop, CII is organizing a half a day seminar on industrial automation along with ISA as the instititional partner with specific focus on comprehensive review of the value chain involved in automation industry, recent technology, market opportunities and the wider business possibilities available in the sector.

Key Expert Sessions

The seminar will help the participants understand the emerging business opportunities that automation provides in various industrial sectors with specific focus on manufacturing, process and service sectors. The seminar will also showcase successful businesses built by entrepreneurs in the field of industrial automation emphasizing the emergence of the sector as a sun rise sector.

We have invited successful entrepreneurs and professionals working in industrial automation sector to share their experiences and insights about the business opportunities as are coming up in the sector.

Audience Profile

· Entrepreneurs / Professionals working in established companies who are aware of the processes and products and looking for new business opportunities available in industrial automation.
· First generation entrepreneurs / students in engineering looking for start up ventures in the field of industrial automation.

Registration Details

CII/ ISA Members: Rs 750/- (including Service Tax) per person
Non Members: Rs 1000/- (including Service Tax) per person
Students: Rs 150/- (including Service Tax) per person

Please note that the Cheque /DD should be in the name of “Confederation of Indian Industry” payable at Vadodara. Kindly send your nominations through the attached reply form.

Look forward to your nominations.
Yours sincerely,


Madhukumar Mehta
Convenor
CII Gujarat Task Force on Techno-Entrepreneurship
-----------------------------------------------------------

For registration & further details, contact
-----------------------------------------------------------

Nida Faruqui
Executive
Confederation of Indian Industry
201-203, Abhishek Complex
Akshar Chowk, Old Padra Road
Vadodara- 390 020.
Phone: 0265- 6532016 / 17
TeleFax: 0265- 2327108Forthcoming Events at Vadodara: • One Day Workshop on GST to be held on 26 November

Monday, October 05, 2009

बंजारानामा - 'नज़ीर' अकबराबादी

बंजारानामा - 'नज़ीर' अकबराबादी



टुक हिर्सो-हवा को छोड़ मियां, मत देस-बिदेस फिरे मारा

क़ज़्ज़ाक अजल का लुटे है दिन-रात बजाकर नक़्क़ारा

क्या बधिया, भैंसा, बैल, शुतुर क्या गौनें पल्ला सर भारा

क्या गेहूं, चावल, मोठ, मटर, क्या आग, धुआं और अंगारा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ग़र तू है लक्खी बंजारा और खेप भी तेरी भारी है

ऐ ग़ाफ़िल तुझसे भी चढ़ता इक और बड़ा ब्योपारी है

क्या शक्कर, मिसरी, क़ंद, गरी क्या सांभर मीठा-खारी है

क्या दाख़, मुनक़्क़ा, सोंठ, मिरच क्या केसर, लौंग, सुपारी है

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



तू बधिया लादे बैल भरे जो पूरब पच्छिम जावेगा

या सूद बढ़ाकर लावेगा या टोटा घाटा पावेगा

क़ज़्ज़ाक़ अजल का रस्ते में जब भाला मार गिरावेगा

धन दौलत नाती पोता क्या इक कुनबा काम न आवेगा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



जब चलते-चलते रस्ते में ये गौन तेरी रह जावेगी

इक बधिया तेरी मिट्टी पर फिर घास न चरने पावेगी

ये खेप जो तूने लादी है सब हिस्सों में बंट जावेगी

धी, पूत, जमाई, बेटा क्या, बंजारिन पास न आवेगी

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ये खेप भरे जो जाता है, ये खेप मियां मत गिन अपनी

अब कोई घड़ी पल साअ़त में ये खेप बदन की है कफ़नी

क्या थाल कटोरी चांदी की क्या पीतल की डिबिया ढकनी

क्या बरतन सोने चांदी के क्या मिट्टी की हंडिया चपनी

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ये धूम-धड़क्का साथ लिये क्यों फिरता है जंगल-जंगल

इक तिनका साथ न जावेगा मौक़ूफ़ हुआ जब अन्न और जल

घर-बार अटारी चौपारी क्या ख़ासा, नैनसुख और मलमल

क्या चिलमन, परदे, फ़र्श नए क्या लाल पलंग और रंग-महल

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



कुछ काम न आवेगा तेरे ये लालो-ज़मर्रुद सीमो-ज़र

जब पूंजी बाट में बिखरेगी हर आन बनेगी जान ऊपर

नौबत, नक़्क़ारे, बान, निशां, दौलत, हशमत, फ़ौजें, लशकर

क्या मसनद, तकिया, मुल्क मकां, क्या चौकी, कुर्सी, तख़्त, छतर

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



क्यों जी पर बोझ उठाता है इन गौनों भारी-भारी के

जब मौत का डेरा आन पड़ा फिर दूने हैं ब्योपारी के

क्या साज़ जड़ाऊ, ज़र ज़ेवर क्या गोटे थान किनारी के

क्या घोड़े ज़ीन सुनहरी के, क्या हाथी लाल अंबारी के

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



मग़रूर न हो तलवारों पर मत भूल भरोसे ढालों के

सब पत्ता तोड़ के भागेंगे मुंह देख अजल के भालों के

क्या डिब्बे मोती हीरों के क्या ढेर ख़जाने मालों के

क्या बुक़चे ताश, मुशज्जर के क्या तख़ते शाल दुशालों के

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



क्या सख़्त मकां बनवाता है खंभ तेरे तन का है पोला

तू ऊंचे कोट उठाता है, वां गोर गढ़े ने मुंह खोला

क्या रैनी, ख़दक़, रंद बड़े, क्या बुर्ज, कंगूरा अनमोला

गढ़, कोट, रहकला, तोप, क़िला, क्या शीशा दारू और गोला

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



हर आन नफ़े और टोटे में क्यों मरता फिरता है बन-बन

टुक ग़ाफ़िल दिल में सोच जरा है साथ लगा तेरे दुश्मन

क्या लौंडी, बांदी, दाई, दिदा क्या बन्दा, चेला नेक-चलन

क्या मस्जिद, मंदिर, ताल, कुआं क्या खेतीबाड़ी, फूल, चमन

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



जब मर्ग फिराकर चाबुक को ये बैल बदन का हांकेगा

कोई ताज समेटेगा तेरा कोइ गौन सिए और टांकेगा

हो ढेर अकेला जंगल में तू ख़ाक लहद की फांकेगा

उस जंगल में फिर आह 'नज़ीर'इक तिनका आन न झांकेगा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा

member of
अपनी माटी
www.vijaykumardave.blogspot.com India Search
Powered by WebRing.
Tamazu: Gujarati blogs Top Blogs Blog Directory Bloggapedia, Blog Directory - Find It! Blog Listings Hindi Blog Directory Review My Blog at HindiBlogs.org Gathjod Directory BlogTree.com Blog Directory See this Site in Gujarati Add My Site Directory