Tuesday, November 10, 2009

Postponed of Seminar on Industrial Automation



Dear Mr Dave,

Please note that the Seminar on Industrial Automation, has been postponed because of certain unavoidable Circumstances.

Hence the new dates will be informed to you soon.

Regards,Nida

-------------------------------------

Nida Faruqui

Executive

Confederation of Indian Industry

201-203, Abhishek Complex

Akshar Chowk, Old Padra Road

Vadodara- 390 020

Phone: 0265-6532016 / 17

Fax: 0265- 2327108

Forthcoming Events at Vadodara:

• Seminar on Bussiness Opportunities in Industrial Automation on 12 November.

• One Day Workshop on Winning Presentation Skills to be held on 14 November.

• One Day Workshop on GST held on 26 November.

Monday, November 09, 2009

Advanced Training Programme on ENERGY MANAGEMENT

Advanced Training Programme on
ENERGY MANAGEMENT


0900 - 1730 hrs: Thursday: 3 December 2009: Hotel Express Residency: Vadodara

INTRODUCTION:
Energy conservation practices have acquired top priority, in the present context of acute power shortage and liberalization of economy. Industry needs to be aware of the latest trends in reducing energy costs, so as to be globally competitive. Some of the states like Gujarat, Punjab, Tamilnadu and Kerala have already made Energy Audit mandatory for all industrial establishments where maximum load exceeds 200 KVA.

To create and spread awareness on energy conservation in Indian Industry, the Energy Management Cell of CII has been organizing seminars and training programmes on Energy Conservation and audit at various industrial centers.

Against this backdrop, CII is organizing a one day advanced training program on Energy Management on 3 December 2009 at Hotel Express Residency, Alkapuri Society, Vadodara.

OBJECTIVE:
• To develop knowledge on techniques for effective energy management, which will result in reducing both thermal and electrical energy consumption.
• To highlight benefits of carrying out detailed energy audits
• To create in house skills on Energy Management tools like pumps, boilers compressors etc.
• To provide an opportunity for industry to reduce their costs and improve competitiveness.
• To sustain energy efficient culture at the work place.

CONTENT:
• Energy audit methodology • Motors
• Electrical Distribution • Centrifugal Pumps
• Air Compressors • Lighting
• Introduction & Concept of GBC

FACULTY:
Mr Dipesh Shah is the Head of Energy Management Cell of CII – WR. He has 15 years of hands on experience in the field of Energy Management & Conservation, Project Management, Detailed Engineering & Project Implementation, Engineering Maintenance, Process & Yield Monitoring. He has been involved in both national & international projects on energy conservation, management. He has trained more than 250 companies in efficient energy management and also has been involved in policy work with state Government. He is also a certified Energy Auditor of Bureau of Energy Efficiency – Govt of India.

TARGET AUDIENCE:
Top-level managers, Maintenance Engineers, Operation/Production Managers, Energy Consultants, Energy Auditors, Energy Managers, Supervisors etc. from all range of manufacturing and process industries.

REGISTRATION DETAILS:
• CII Members: Rs 3000/- (inclusive of service tax)
• Non Members: Rs 4000/- (inclusive of service tax)

The delegate fee should be in the form of a DD/Cheque in favour of “Confederation of Indian Industry” payable at Vadodara. You may kindly confirm your nomination by returning the attached Reply Form, duly filled-in. Kindly ensure that the delegate fee is received prior to the workshop. Also note that the workshop is designed for a maximum of 35 delegates, so that there can be greater one to one discussion. The registration is on first-come-first-serve basis. Prior registration is a must and there will be no spot-registration.

I am writing to request you to take advantage of the workshop by nominating representatives from your organization. I am sure that your participation and that of your colleagues would surely be of great benefit.

Look forward to receiving your positive response.
Yours Sincerely,

Dibyajyoti Bhuyan
Head, Vadodara Zonal Office
Encl: a) Program Agenda
b) Reply Form
c) Note on EMC
---------------------------------------------------------------------------------
For Registration and further details, contact:
---------------------------------------------------------------------------------
Dhanya Pillai
Executive
Confederation of Indian Industry
201-203,
Abhishek ComplexAkshar Chowk, Old Padra Road
Vadodara- 390 020
Phone: 0265-6532016 / 17Fax: 0265- 2327108

Tuesday, October 27, 2009

Seminar on Business Opportunities in Industrial Automation

Seminar on Business Opportunities in Industrial Automation

Thursday, 12 November 2009;

0930 – 1330 Hrs;

GETRI Auditorium, Gotri, Vadodara


About the Seminar

Automation is playing an increasingly important role in the global economy by making manufacturing industry more competitive and cost effective. Global automation market is in the middle of a growth cycle with overall annual market growth of 10%. Industrial automation provides unique opportunity for new ventures given the rapid growth of the manufacturing sector in the country.

In the above backdrop, CII is organizing a half a day seminar on industrial automation along with ISA as the instititional partner with specific focus on comprehensive review of the value chain involved in automation industry, recent technology, market opportunities and the wider business possibilities available in the sector.

Key Expert Sessions

The seminar will help the participants understand the emerging business opportunities that automation provides in various industrial sectors with specific focus on manufacturing, process and service sectors. The seminar will also showcase successful businesses built by entrepreneurs in the field of industrial automation emphasizing the emergence of the sector as a sun rise sector.

We have invited successful entrepreneurs and professionals working in industrial automation sector to share their experiences and insights about the business opportunities as are coming up in the sector.

Audience Profile

· Entrepreneurs / Professionals working in established companies who are aware of the processes and products and looking for new business opportunities available in industrial automation.
· First generation entrepreneurs / students in engineering looking for start up ventures in the field of industrial automation.

Registration Details

CII/ ISA Members: Rs 750/- (including Service Tax) per person
Non Members: Rs 1000/- (including Service Tax) per person
Students: Rs 150/- (including Service Tax) per person

Please note that the Cheque /DD should be in the name of “Confederation of Indian Industry” payable at Vadodara. Kindly send your nominations through the attached reply form.

Look forward to your nominations.
Yours sincerely,


Madhukumar Mehta
Convenor
CII Gujarat Task Force on Techno-Entrepreneurship
-----------------------------------------------------------

For registration & further details, contact
-----------------------------------------------------------

Nida Faruqui
Executive
Confederation of Indian Industry
201-203, Abhishek Complex
Akshar Chowk, Old Padra Road
Vadodara- 390 020.
Phone: 0265- 6532016 / 17
TeleFax: 0265- 2327108Forthcoming Events at Vadodara: • One Day Workshop on GST to be held on 26 November

Monday, October 05, 2009

बंजारानामा - 'नज़ीर' अकबराबादी

बंजारानामा - 'नज़ीर' अकबराबादी



टुक हिर्सो-हवा को छोड़ मियां, मत देस-बिदेस फिरे मारा

क़ज़्ज़ाक अजल का लुटे है दिन-रात बजाकर नक़्क़ारा

क्या बधिया, भैंसा, बैल, शुतुर क्या गौनें पल्ला सर भारा

क्या गेहूं, चावल, मोठ, मटर, क्या आग, धुआं और अंगारा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ग़र तू है लक्खी बंजारा और खेप भी तेरी भारी है

ऐ ग़ाफ़िल तुझसे भी चढ़ता इक और बड़ा ब्योपारी है

क्या शक्कर, मिसरी, क़ंद, गरी क्या सांभर मीठा-खारी है

क्या दाख़, मुनक़्क़ा, सोंठ, मिरच क्या केसर, लौंग, सुपारी है

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



तू बधिया लादे बैल भरे जो पूरब पच्छिम जावेगा

या सूद बढ़ाकर लावेगा या टोटा घाटा पावेगा

क़ज़्ज़ाक़ अजल का रस्ते में जब भाला मार गिरावेगा

धन दौलत नाती पोता क्या इक कुनबा काम न आवेगा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



जब चलते-चलते रस्ते में ये गौन तेरी रह जावेगी

इक बधिया तेरी मिट्टी पर फिर घास न चरने पावेगी

ये खेप जो तूने लादी है सब हिस्सों में बंट जावेगी

धी, पूत, जमाई, बेटा क्या, बंजारिन पास न आवेगी

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ये खेप भरे जो जाता है, ये खेप मियां मत गिन अपनी

अब कोई घड़ी पल साअ़त में ये खेप बदन की है कफ़नी

क्या थाल कटोरी चांदी की क्या पीतल की डिबिया ढकनी

क्या बरतन सोने चांदी के क्या मिट्टी की हंडिया चपनी

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



ये धूम-धड़क्का साथ लिये क्यों फिरता है जंगल-जंगल

इक तिनका साथ न जावेगा मौक़ूफ़ हुआ जब अन्न और जल

घर-बार अटारी चौपारी क्या ख़ासा, नैनसुख और मलमल

क्या चिलमन, परदे, फ़र्श नए क्या लाल पलंग और रंग-महल

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



कुछ काम न आवेगा तेरे ये लालो-ज़मर्रुद सीमो-ज़र

जब पूंजी बाट में बिखरेगी हर आन बनेगी जान ऊपर

नौबत, नक़्क़ारे, बान, निशां, दौलत, हशमत, फ़ौजें, लशकर

क्या मसनद, तकिया, मुल्क मकां, क्या चौकी, कुर्सी, तख़्त, छतर

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



क्यों जी पर बोझ उठाता है इन गौनों भारी-भारी के

जब मौत का डेरा आन पड़ा फिर दूने हैं ब्योपारी के

क्या साज़ जड़ाऊ, ज़र ज़ेवर क्या गोटे थान किनारी के

क्या घोड़े ज़ीन सुनहरी के, क्या हाथी लाल अंबारी के

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



मग़रूर न हो तलवारों पर मत भूल भरोसे ढालों के

सब पत्ता तोड़ के भागेंगे मुंह देख अजल के भालों के

क्या डिब्बे मोती हीरों के क्या ढेर ख़जाने मालों के

क्या बुक़चे ताश, मुशज्जर के क्या तख़ते शाल दुशालों के

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



क्या सख़्त मकां बनवाता है खंभ तेरे तन का है पोला

तू ऊंचे कोट उठाता है, वां गोर गढ़े ने मुंह खोला

क्या रैनी, ख़दक़, रंद बड़े, क्या बुर्ज, कंगूरा अनमोला

गढ़, कोट, रहकला, तोप, क़िला, क्या शीशा दारू और गोला

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



हर आन नफ़े और टोटे में क्यों मरता फिरता है बन-बन

टुक ग़ाफ़िल दिल में सोच जरा है साथ लगा तेरे दुश्मन

क्या लौंडी, बांदी, दाई, दिदा क्या बन्दा, चेला नेक-चलन

क्या मस्जिद, मंदिर, ताल, कुआं क्या खेतीबाड़ी, फूल, चमन

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा



जब मर्ग फिराकर चाबुक को ये बैल बदन का हांकेगा

कोई ताज समेटेगा तेरा कोइ गौन सिए और टांकेगा

हो ढेर अकेला जंगल में तू ख़ाक लहद की फांकेगा

उस जंगल में फिर आह 'नज़ीर'इक तिनका आन न झांकेगा

सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा

Sunday, August 30, 2009

Charity, for the sole

भावनगर, गुजरात का एक नवयुवान ईजनेर आज की युवा पीढि को एक अलग ही राह दिखाता है ...

ईस युवान के संबंध में मुंबई के समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में कई समाचार प्रकाशित हुए हैं ...

यह समाचार वार्ता आप तक पहुंचाने के लिए मैं अपने आप को नहीं रोक पा रहा हूं ...







Charity, for the sole

By Priyanka Borpujari
Posted On Tuesday, August 11, 2009 at 07:17:15 PM


Nandan Pandya of Belapur distributes sandals among the poor people he sees barefoot at traffic signals or at railway stations


In a country where millions struggle for the bare necessities of food, clothing and shelter, a young engineering student, Nandan Pandya (in pic), is trying his best to meet the gap between the rich and the poor – by distributing footwear among those who do not have the financial capacity to purchase.

So, don't be surprised if, on any given day, you happen be in Navi Mumbai and see a young lad surrounded by street urchins. Pandya (21), who recently moved with his family from Kandivli to Belapur, is trying to understand his new neighbourhood better. Not by looking around for the nearest malls and cineplexes, but by looking for the spaces where poor people can be found in abundance — and small footwear shops.

The philanthropist in Nandan awoke one day in early 2008 when he noticed an old man near a temple at Kandivli walking barefoot. Upon enquiring why he didn’t wear any sandals to protect his feet, the man had replied that due to old age, his feet had expanded and he was unable to find cheap sandals for his large foot size anymore. A shaken yet determined Nandan bought a pair of slippers the next day and gave it to that man. Thus began the beginning of Nandan’s fascination with people’s feet.

“Then I would buy sandals randomly and would never have a plan about where would I being distributing them. I would give the sandals to whomever I would see was without any footwear. And Mumbai abounds with such kind of people; you will see them anywhere, from traffic signals to railway station platforms,” says the shy Nandan, who prefers to live and do his work in oblivion.

At the time, Nandan was studying at KJ Somaiya College in Sion and he had located the shops from where he could purchase sandals, at each station on his way from Kandivli to Sion. On any day, his notebooks would jostle for space with at least three pairs of average size rubber sandals in his bag, and he would spend Rs 800 a month buying them. Nandan is now extending his help around Belapur, as he tries to familiarise himself with the place.

“I feel it is necessary to buy sandals from the small shops so that they too can get a chance to earn. If I see someone without sandals at a particular place and I am not carrying the sandal of that size on that day, I buy it the next day and give it to them. When I am with my friends, I am no different and my friends have no qualms either,” says Nandan.

Nandan ensures to buy only rubber sandals as they are more durable, especially given Mumbai’s monsoon and flooding history. However, there have also been times where a person he remembers giving away a pair of sandals to was seen with no sandals the next day. But he shrugs it off, saying, “The poor cannot do much with a pair of sandals other than just passing it off to someone else. Of course, since the person to whom the sandal is being passed does not have a pair for himself or herself, I am fine in giving a pair of sandals twice to the same person.”

Just out of college, it comes as no surprise that Nandan is contemplating about starting an initiative with his friends, which will distribute food among the poor. All he needs is a push, some help from corporates to fund his work, and the constant encouragement from his parents who are proud of their young son.

Saturday, August 22, 2009

स्वाइन फ़्लू , इन्फ़्लून्जियम और अन्य होम्योपैथिक औषधियाँ

भारत में स्वाईन फ़्लु का कहर और डर अभी जारी है. ईस वर्तमान एवं सांप्रत समस्या के दौर में डा. प्रभात टंडन जी के ब्लोग से एक महत्वपूर्ण लेख आपके लिये सादर प्रस्तुत है.



डा. प्रभात टंडन जी

स्वाइन फ़्लू , इन्फ़्लून्जियम और अन्य होम्योपैथिक औषधियाँ

Posted: 21 Aug 2009 06:49 PM PDT

मिनेटेस डाट काम पर शेरी ने इन्फ़्लून्जियम पर कुछ रोचक आँकडॆ दिये । 1918 से 1957 तक इस औषधि के स्त्रोत फ़्लू से ग्रस्त रोगियों के नासिक स्त्राव और रक्त के सैम्पल से लिये गये । और इनमे से अधिकतर उन रोगियों से जो 1918 के फ़्लू की महामारी से ग्रस्त थे ।

1957 के बाद से दवा बनाने के ढंग मे बदलाव आया और दवा का स्त्रोत फ़्लू वैक्सीन से लिया गया । इग्लैंड की नेलसन होम्यो लैब इसकी मुख्य निर्माता और विक्रेता हैं और 1918 से 1957 अब तक लगभग 13 अलग –2 सैम्पल ला चुके हैं । इनमे से अधिकतर सैम्पल इसके पूर्व वर्ष मे हुये फ़्लू के वैक्सीन से लिये गये हैं । 1918 का फ़्लू वाइरस मुख्यत: H1N1 वाइरस था और यह अब तक के सबसे अधिक खतरनाक वाइरस की श्रेणी मे आता है । होम्योपैथिक दृष्टिकोण से मुख्य है इसकी प्रूविग जिससे उत्पन्न लक्षण लगभग वही थे जो फ़्लू के लक्षण से मेल खाते थे । नेलसन द्वारा उत्पादित इन्फ़्लून्जियम के अन्य उत्पाद निम्म हैं :

1. *Influenzinum (the 1918 epidemic) *
1. 2. Influenza virus A Asia /57
1. 3. Influenza virus A England 42/72
1. 4. Influenza virus B Hong Kong 5/72
1. 5. Influenza virus A/Port Chalmers 1/73
1. 6. Influenza virus A (Asian) 1954
1. 7. Influenza virus B (Asian) 1954
1. 8. Bacillus influenza 1918
1. 9. Influenza virus Az Hong Kong 1968
1. 10. Influenza virus Ar 1967
1. 11. Influenza virus B
1. 12. Influenza Co. (Combination of Az to 1918)
1. 13. Influenza virus a1.

नेलसन लैब के एम्सवर्थ ने इन उत्पादन पर अपनी कुछ इस तरह टिप्पणी की ,

"Our ‘Influenzinum’ is a nosode but it is old. pre 1985.
All the others are made from vaccines except 1989 and triple nosode.
As the flu strains vary from year to year we make up fresh potencies
from the years ‘most lightly flu’s’ vaccine each year in October".

लेकिन अपने देश मे कौन सा उत्पाद प्रयोग हो रहा है , इसके बारे मे दो प्रमुख कम्पनियाँ , बोइरोन इन्डिया और श्वाबे इन्डिया ने भी अब तक कुछ खास जानकारी नही दी है ।

फ़्लू /स्वाइन /बर्ड /या आम फ़्लू से बचने के लिये इन्फ़्लूनिजियम प्रयोग करने का सही तरीका क्या है :

होम्योपैथिक दृष्टिकोण से कोई फ़र्क नही पडता कि वह कौन सा फ़्लू है , स्वाइन / बर्ड / या आम फ़्लू , मुख्य है फ़्लू के लक्षणॊ का औषधि से मेल खाना ।

इन्फ़्लूनिजियम नोसोड श्रेणी मे आता है और इसका व्यवहार भी सावधानीपूर्वक करना चाहिये । इन्फ़्लूनिजियम 200 सपताह मे एक बार चार सप्ताह तक लगातार और इसके बाद महीने मे एक बार लें।

Influenzinum 200 c – take one dose every week for four weeks, and then, take the last dose one month later. This is intended as a strengthening/preventative measure

फ़्लू के लक्षण प्रकट होते ही किन औषधियों का प्रयोग करें :

ओसिलोकोकिनम या ऐनस बार्ब 200c : फ़्लू की शुरुआत होते ही इसका प्रयोग करें । फ़िलहाल अपने देश मे उपलब्धता नही के बराबर है ।
Oscillococcinum aka Anas Barb 200c. There are two names for this remedy. It’s Anas Barb in Nelsons. This is to be taken on the first onset of ‘flu symptoms. It should catch the early onset of the ‘flu. Though it’s not availbale in India .

चुनी हुई सही चयनित औषधि : होम्योपैथिक औषधि प्रयोग करने का यह तरीका सबसे कारगर और सही है । फ़्लू हो जाने पर सही चयनित औषधि का चयन किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक से करवायें और प्रयोग करें । इससे संबधित इस लेख को भी देखें ।
The Indicated Remedy if you actually get the full blown ‘flu, then give the indicated ‘flu remedy according to the symptoms. Here’s a good guide: http://www.hpathy.com/diseases/Swine-flu-symptoms-treatment.asp

आम प्रयोग होने वाली होम्योपैथिक औषधियाँ : लक्षण के अनुसार : [ मार्गेट टायेलेर की Pointers to the common Remedies देखें । ]

Aconite

Belladona

arsenic

Baptisia

Gelsemium

Eup Perf

Pyrogen

Bryonia

Rhus Tox

Mercurious

Camphor

Nux vom

AFTER INFLUENZA BADLY RECOVERED FROM

sulphur

china

arsenic

Cyprepedium pubescens

cyprepedin

Scutellaria lat

"genus epidemicus”


[ चित्र को सफ़ और बडे आकार मे देखने के लिये किल्क करें ]

साभार : www.moleculardyne.com

माहामारियों मे दवा का चुनाव अन्य चुनाव की अपेक्षा आसान हो जाता है क्योंकि रोग के लक्षण लगभग एक से ही रह्ते हैं । और दवा का चुनाव मुख्यत: एक या दो दवाओं पर आ टिकता है । ऐसी अवस्था मे चयनित दवा को "genus epidemicus” कहते हैं । यही वजह थी कि 1918 के फ़्लू माहामारी मे होम्योपैथिक दवाओं से लाभ होने की संख्या अन्य पद्दतियों की अपेक्षा कही अधिक थी ।

The indicated remedy in pandemics is usually very consistent and called the "genus epidemicus". This is narrowed down to a shortlist of three or less.

लेकिन क्या इन्फ़्लूजिनियम को "genus epidemicus” की श्रेणी मे डालना उचित है । हैनिमैन मुख्यत: इस तरह के चुनाव के पक्ष मे नही थे , कारण भले ही रोग का कारक एक ही हो लेकिन हर रोगी अपनी चारित्रिक विशेषताओं के होते हुये हर से भिन्न ही रहता है । "genus epidemicus” को लेकर हैनिमैन ने आर्गेनान मे कुछ विशेष निर्देश दिये हैं :

As per the guidelines laid down by Dr. Samuel Hahnemann in the Organon a Genus epidemics has to be found out in the specific area and it could be the best to be found out in the specific area and it could be the best prophylactic remedy.

Source: ORGANON OF MEDICINE Aphorism 100-102

§ 100

In investigating the totality of the symptoms of epidemic and sporadic diseases it is quite immaterial whether or not something similar has ever appeared in the world before under the same or any other name. The novelty or peculiarity of a disease of that kind makes no difference either in the mode of examining or of treating it, as the physician must any way regard to pure picture of every prevailing disease as if it were something new and unknown, and investigate it thoroughly for itself, if he desire to practice medicine in a real and radical manner, never substituting conjecture for actual observation, never taking for granted that the case of disease before him is already wholly or partially known, but always carefully examining it in all its phases; and this mode of procedure is all the more requisite in such cases, as a careful examination will show that every prevailing disease is in many respects a phenomenon of a unique character, differing vastly from all previous epidemics, to which certain names have been falsely applied – with the exception of those epidemics resulting from a contagious principle that always remains the same, such as smallpox, measles, etc.

§ 101

It may easily happen that in the first case of an epidemic disease that presents itself to the physician’s notice he does not at once obtain a knowledge of its complete picture, as it is only by a close observation of several cases of every such collective disease that he can become conversant with the totality of its signs and symptoms. The carefully observing physician can, however, from the examination of even the first and second patients, often arrive so nearly at a knowledge of the true state as to have in his mind a characteristic portrait of it, and even to succeed in finding a suitable, homœopathically adapted remedy for it.

§ 102

In the course of writing down the symptoms of several cases of this kind the sketch of the disease picture becomes ever more and more complete, not more spun out and verbose, but more significant (more characteristic), and including more of the peculiarities of this collective disease; on the one hand, the general symptoms (e.g., loss of appetite, sleeplessness, etc.) become precisely defined as to their peculiarities; and on the other, the more marked and special symptoms which are peculiar to but few diseases and of rarer occurrence, at least in the same combination, become prominent and constitute what is characteristic of this malady.1 All those affected with the disease prevailing at a given time have certainly contracted it from one and the same source and hence are suffering from the same disease; but the whole extent of such an epidemic disease and the totality of its symptoms (the knowledge whereof, which is essential for enabling us to choose the most suitable homœopathic remedy for this array of symptoms, is obtained by a complete survey of the morbid picture) cannot be learned from one single patient, but is only to be perfectly deduced (abstracted) and ascertained from the sufferings of several patients of different constitutions.

1 The physician who has already, in the first cases, been able to choose a remedy approximating to the homœopathic specific, will, from the subsequence cases, be enabled either to verify the suitableness of the medicine chosen, or to discover a more appropriate, the most appropriate homœopathic remedy.

Saturday, August 15, 2009

स्वाइन फ़्लू या शूकर इन्फ़्लूएंजा

पाठक गण

यह आर्टिकल


डॊ. प्रभात टंडन जी के होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें ब्लोग पर से साभार प्रस्तुत है.



स्वाइन फ़्लू या शूकर इन्फ़्लूएंजा


अगस्त 15, 2009

शूकर इन्फ्लूएंजा, जिसे एच1एन1 या स्वाइन फ्लू भी कहते हैं, विभिन्न शूकर इन्फ्लूएंजा विषाणुओं मे से किसी एक के द्वारा फैलाया गया संक्रमण है। शूकर इन्फ्लूएंजा विषाणु (SIV-एस.आई.वी), इन्फ्लूएंजा कुल के विषाणुओं का वह कोई भी उपभेद है, जो कि सूअरों की महामारी के लिए उत्तरदायी है। 2009 तक ज्ञात एस.आई.वी उपभेदों में इन्फ्लूएंजा सी और इन्फ्लूएंजा ए के उपप्रकार एच1एन1 (H1N1), एच1एन2 (H1N2), एच3एन1 (H3N1), एच3एन2 (H3N2) और एच2एन3 (H2N3) शामिल हैं। इस प्रकार का इंफ्लुएंजा मनुष्यों और पक्षियों पर भी प्रभाव डालता है। शूकर इन्फ्लूएंजा विषाणु का दुनिया भर के सुअरो मे पाया जाना आम है। इस विषाणु का सूअरों से मनुष्य मे संचरण आम नहीं है और हमेशा ही यह विषाणु मानव इन्फ्लूएंजा का कारण नहीं बनता, अक्सर रक्त में इसके विरुद्ध सिर्फ प्रतिपिंडों (एंटीबॉडी) का उत्पादन ही होता है। यदि इसका संचरण, मानव इन्फ्लूएंजा का कारण बनता है, तब इसे ज़ूनोटिक शूकर इन्फ्लूएंजा कहा जाता है। जो व्यक्ति नियमित रूप से सूअरों के सम्पर्क में रहते है उन्हें इस फ्लू के संक्रमण का जोखिम अधिक होता है। यदि एक संक्रमित सुअर का मांस ठीक से पकाया जाये तो इसके सेवन से संक्रमण का कोई खतरा नहीं होता। 20 वीं शताब्दी के मध्य मे, इन्फ्लूएंजा के उपप्रकारों की पहचान संभव हो गयी जिसके कारण, मानव मे इसके संचरण का सही निदान संभव हो पाया। तब से ऐसे केवल 50 संचरणों की पुष्टि की गई है। शूकर इन्फ्लूएंजा के यह उपभेद बिरले ही एक मानव से दूसरे मानव मे संचारित होते हैं। मानव में ज़ूनोटिक शूकर इन्फ्लूएंजा के लक्षण आम इन्फ्लूएंजा के लक्षणों के समान ही होते हैं, जैसे ठंड लगना, बुखार, गले में ख़राश, खाँसी, मांसपेशियों में दर्द, तेज सिर दर्द, कमजोरी और सामान्य बेचैनी।

लक्षण

इस के लक्षण आम मानवीय फ़्लू से मिलते जुलते ही हैं – बुखार, सिर दर्द, सुस्ती, भूख न लगना और खांसी. कुछ लोगों को इससे उल्टी और दस्त भी हो सकते हैं. गंभीर मामलों में इसके चलते शरीर के कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं, जिसके चलते इंसान की मौत भी हो सकती है.



मनुष्यों मे शूकर इंफ्लुएंजा के मुख्य लक्षण





बचाव

मुँह और अपनी नाक को ढक कर रखें , खासकर तब जब कोई छींक रहा हो ।
बार-बार हाथ धोना जरूरी है;

अगर किसी को ऐसा लगता है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो उन्हें घर पर रहना चाहिये। ऐसी स्थिति में काम या स्कूल पर जाना उचित नहीं होगा और जहां तक हो सके भीड़ से दूर रहना फायदेमंद साबित होगा।

अगर सांस लेने में तकलीफ होती है, या फिर अचानक चक्कर आने लगते हैं, या उल्टी होने लगती है तो ऐसे हालात में फ़ौरन डॉक्टर के पास जाना जरूरी है.

साभार : विकीपीडिया ( हिन्दी )

स्वाइन फ़्लू पर दो पावर पाइन्ट प्रेसन्टेन्शन को अवशय देखें , इसमे से एक डा. टी.वी. राव , प्रोफ़सर माइक्रोबाइलोजी , श्री देव राज मेडिकल यूनिवरसिटी , कोलार का , “ Swine flue outbreak 2009 “ है और दूसरा Homeopathy 4 everyone 2007 मे “ Homeopathy & the treatment of epidemic diseases “ नाम से प्रकाशित हुआ था ।

Swine flue outbreak 2009

डाउनलॊड लिंक : http://www.box.net/shared/uz79k46p0y


डाउनलॊड लिंक : http://www.box.net/shared/y28k0rx1o5

Sunday, July 12, 2009

ऐसा करेंगे तो लोग आपसे चिढ़ेंगे ही

ऐसा करेंगे तो लोग आपसे चिढ़ेंगे ही
भास्कर नेटवर्कSaturday, May 23, 2009 14:39 [IST]


कार्यालयों में अक्सर ऐसे सहकर्मी होते हैं जिनकी कुछ आदतें चाहते हुए भी नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं। इनकी ऐसी आदतों से बेहद खीझ आती है। ऐसे लोग यह समझते हैं कि इन्हें ही सबकुछ आता है और दूसरों के काम की गलतियां निकालने का हक भी इन्हें मिला है। ये लोग भले ही अपना काम सही ढंग से न करें पर दूसरों का काम तमाम करने में सबसे आगे रहते हैं। आइए, जानें ऐसे ही लोगों की आदतों के बारे में।

1 फोन पर चिपके रहना

हम सभी को काम के बीच में परिवारवालों के लिए समय निकालना पड़ता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो हमेशा काम के बीच घर पर फोन करके पूछते हैं कि बच्चे घर पहुंचे या नहीं, गर्लफ्रैंड लंच पर आ रही है या नहीं, बीवी शाम को खाने में क्या बनाएगी या शॉपिंग जाना है या नहीं।

ये लोग समझते हैं कि ऐसा करके वे अपनी जिम्मदारी निभा रहे हैं लेकिन आपके सहकर्मी और बॉस ऐसा नहीं समझते। उन्हें तो काम से मतलब है, आपकी निजी जिंदगी बारे जानने में कोई दिलचस्पी नहीं। इसलिए फोन पर चिपके रहने की आदत छोड़ दें।

2 हमेशा देर से आना

रोज वक्त पर आने की कोशिश करने के बावजूद देर से आना। यह एक ऐसी बुरी आदत है जो आपकी नौकरी भी छीन सकती है। आप इसलिए देर से आते हैं कि रात को पसंदीदा फिल्म या सीरियल के चक्कर में लेट सोए और सुबह उठ नहीं सके। लेकिन जनाब इससे आपके दफ्तर वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो आपकी 8 घंटे की ड्यूटी चाहिए। इसलिए वक्त की पाबंदी को अपने टाइम-टेबल में जरूर डाल लें।

3 बॉडीऑडर न लगाने या बहुत ज्यादा लगाने की आदत

हम में से ऐसे बहुत से लोग हैं जो बॉडीऑडर लगाना भूल जाते हैं और पसीने की बदबू सहकर्मियों का जीना मुहाल कर देती है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने शरीर पर बॉडीऑडर या परफ्यूम ऐसे लगाते हैं जैसे ये उन्हें मुफ्त में मिला हो।

ऐसे चलते-फिरते परफ्यूमों को नहीं पता कि उनका परफ्यूम दूसरों का सिरदर्द बन जाता है। इसलिए अगर आपके पास परफ्यूम की बोतल है तो उसे तरीके से इस्तेमाल करें।

4 म्यूजिक प्लेयर सुनना

काम के साथ पसंदीदा संगीत सुनने से रचनात्मकता बढ़ती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंद दूसरों की परेशानी का सबब बन सकती है क्योंकि हर किसी को काम के साथ संगीत सुनना पसंद नहीं होता। इसलिए अगर संगीत सुनना ही है तो ईयर फोन लगाकर सुनें ताकि दूसरों को परेशानी न हो।

5 चुगलखोरी करना

यह बहुत से लोगों की आदत होती है। ऑफिस में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, बॉस का मूड कैसा था, नई प्लानिंग क्या होगी। इस बारे में बातें करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी यह आदत ऑफिस का ही माहौल खराब करती है। इससे बेवजह सह-कर्मियों के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं और काम प्रभावित होता है।

6 ऊंची आवाज में बात करना

कार्यालय में काम करने के लिए एकाग्रता जरूरी है लेकिन हर कोई यह नहीं समझता। कुछ लोग तो दफ्तर को भी घर समझते हैं और वहां भी ऊंची आवाज में बात करते हैं। अगर आप ऑफिस में फोन पर जोर-जोर से बात कर रहे हैं, तो याद रखें कि आपके साथ भी कोई बैठा है और शायद वह जरूरी काम कर रहा हो। इसलिए अपनी आवाज को धीमा बनाए रखें ताकि दूसरे परेशान न हो।

7 शोर मचाना

बात-बात पर बैंच पर हाथ मारना, कोल्ड ड्रिंक पीते समय आवाज करना, गहरी सांस लेना या बेवजह बात करते रहना। ये ऐसी चीजें हैं जिनसे लोग बुरी तरह से खीझते हैं। आपको लगता है कि ऐसा करके शायद आप अपनी परेशानी खत्म कर देंगे लेकिन यह नहीं जानते कि दूसरों के तनाव की वजह बन जाएंगे। इसलिए अपने नहीं तो कम से कम दूसरों के लिए शांति जरूर बनाएं।

8 सफाईपसंद न होना

अगर आप सोचते हैं कि ऑफिस आकर काम के अलावा आपको कुछ नहीं करना और गंदगी फैलाना आपका हक है तो आप गलत हैं क्योंकि इस आदत से आपका व्यक्तित्व झलकता है।

दोपहर को लंच के बाद अपनी प्लेट साफ करें और बाथरूम में ऐसा कुछ न छोड़ें जो वहां नहीं होना चाहिए। अगर आप ऑफिस में आलमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी भी सफाई करें। सबकुछ सफाई कर्मचारी पर न छोड़ दें।

9 काम में हद से ज्यादा मग्न रहना

काम में लगन किस बॉस को पसंद नहीं लेकिन काम में इतना भी मस्त न हों कि दूसरों का आपसे बात करना भी मुश्किल बन जाए। अगर आप ऐसा करते रहेंगे तो लोग आपसे बात करना ही बंद कर देंगे। इसलिए इस बात का पूरा खयाल रखें कि अगर कोई आपसे बात करने आया है तो उसकी बात न सिर्फ ध्यान से सुनें बल्कि उसे संतोषजनक जवाब भी दें।

10 ऑफिस को लेकर हद से ज्यादा चाहत

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समझते हैं कि अगर वे एक दिन ऑफिस न गए तो काम ही रुक जाएगा। ऐसे लोग बीमारी में भी ऑफिस आते हैं। भले ही उनके आने से और 10 लोग बीमार क्यों न हो जाएं। ये लोग नहीं जानते कि उनका व्यवहार दूसरों को दुखी करता है।

हर किसी का काम करने का तरीका अलग होता है, इसलिए अपनी इस आदत से दूसरों को बुरा न महसूस कराएं। जरा सोचें कि काम किसी के लिए नहीं रुकता। अगर आप एक दिन ऑफिस नहीं जाएंगे तो कोई भूचाल तो आने से रहा।

इसलिए ऑफिस के लिए ऐसी चाहत छोड़ दें लेकिन इसे पूरी तरह भी न छोड़ें। पता चले कि जरूरी मीटिंग है और आप आराम फरमा रहे हैं।

Tuesday, July 07, 2009

CII-Deloitte Business Leadership Summit - 24th July,2009 Ahemdabad









CII-Deloitte Business Leadership Summit - 24th July,2009 Ahemdabad

Dear Member / Select non Member,

I would like to invite you to the CII-Deloitte Business Leadership Summit to be held in Ahmedabad on 24 July 2009. The summit is aimed at exploring, sharing and projecting sustainable and continuous business growth strategies and new age innovative business practices for building a world class organization..

I promise you that this event would be rewarding and would look forward to your presence for the same. I would also request you to nominate / refer your colleagues for the same. A detailed circular is appended belwo and the registration form is attached for your reference.

Kindly book your diary for the same and confirm your participation through a revert mail.

Regards,
Dhanya


. Looking at exploiting the opportunities of the next economic upturn?

· Striving to become a business leader?

· Ready to reassess your organizational objectives?

· Ready to re-align your strategies for revenue growth, operational efficiency and asset efficiency to achieve sustainable growth?

CII-Deloitte brings you the first ever Business Leadership Summit to help you find solutions to the above

Summit Outline:

Exclusive ‘CEO Panel discussion’ on business strategies and processes adopted by progressive organizations and business leaders for ensuring steady and sustainable growth.

‘Innovation Forum’ highlighting path breaking innovative business practices in reducing cost, enhancing operating margin, getting into new market space, developing new distribution channels, implementing effective business process re-engineering solutions etc adopted by various companies for sustaining their bottom line.

Opportunity to discuss innovative business practices specific to your organization/ business vertical.

Keynote and valedictory address from reputed business leaders of national and international repute to share their experience and insights on what does it take to build a world class organization.

Exclusive Report Release:

CII-Deloitte research on organizational priorities and innovative business practices for sustainable business growth will be launched during the summit.

Delegate Profile:

· CEOs/ Business Owners/Directors/ CFOs/CTOs

· Business Development Managers

· Marketing & Sales Professionals

· Plant Heads/ Unit Heads/ Operation Heads

· Senior/ Middle level managers from manufacturing, commercial, technology & design verticals

Date : Friday, July 24, 2009
Time : 0930-1730 hrs
Venue : Hotel Pride, Bodakdev, Ahmedabad

Registration Fees
CII Members: 1500
Inclusive of Service Tax)
Non-CII Members: 2000
Inclusive of Service Tax)
RSVP

Ms Dhanya Pillai
Ph: 0265-6532016/17/2343346

Email: dhanya.pillai@cii.in

Fax: 0265 2327108

Wednesday, April 22, 2009

लाइन लगाओ મતદાન માટે લાઈન લગાવો

लाइन लगाओ મતદાન માટે લાઈન લગાવો

सनस्ट्रोक या लू लगना

पाठक गण
यह आर्टिकल

Dr. प्रभात टंडन जी







के होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें ब्लोग पर से साभार प्रस्तुत है।


सनस्ट्रोक या लू लगना
April 22, 2009 ·

गर्मी उफ़ान पर है , इस वर्ष लखनऊ का तापमान गत वर्षों के अपेक्षा अधिक ही दिख रहा है और पिछले कई दिनों मे आने वाले रोगियों मे भी तापाघात या heat stroke के केस अधिक ही दिखे । थोडी सी सावधानी , होम्योपैथिक औषधियों का सही लक्षणॊं पर चुनाव लू लगने के केसों को सरलता और सुगमता से निपटा सकते हैं ।

लू लगना या heat stroke दोनो ही स्थितियाँ लगभग एक सी होती हैं । जहाँ सूर्य की तेज किरणॊं के सीधे गिरने से लू लग सकती है वहाँ कारखानों , भट्टी , होटल आदि मे काम करने वाने श्रर्मिकों को भी गरमी के कारण तापाघात हो सकता है ।


लेकिन पहले लक्षण :

१) रोगी का बैचेन और उदासीन दिखना । नियमित काम करने मे अनिच्छा ।
२) नाडी की गति अधिक बढ जाने के फ़लस्वरुप रोगी का तापमान १०१-१०४ तक हो जाना ।
३) बार-२ प्यास लगना ।
४) अधिक तापमान के कारण बेहोश हो जाना ।
५) चेहरा लाल , सर दर्द , जी मिचलाना और उल्टियाँ होना ।

प्राथमिक उपचार :

१) रोगी के शरीर को ठंडा करें ,बर्फ़ की पट्टियाँ रखें और यदि रोगी होश मे है तो तापमान कम करने के लिये तुरन्त नहलायें । कमरे मे पंखे , कूलर या ए.सी जो भी सुविधा हो उसे बन्द न करें ।
२) नाडी और तापमान हर आधे घंटॆ पर देखते रहें ।
३)यदि रोगी होश मे है तो निर्लजीकरण पर ध्यान रखें और ग्लूकोज और नमक या ओ.आर.एस. युक्त पानी लगातार देते रहें ।
४) कोई भी औषधि देने के पहले चिकित्सक की राय लें ।
५) लू से बचाव के लिये घर से निकलने समय खाली पेट न निकलें , ताजा खाना खायें , आम और पोदीना का पन्ना , दही का मट्ठा , नीबू की शिकजीं , प्याज का अधिक प्रयोग लू से बचाव करने मे कारगर है । बासी खाने , चाट , और जहाँ तक संभव हो गर्मी के दौरान माँसाहारी खाने से बचें ।

होम्योपैथिक उपचार :

ग्लोनाईन ( Glonine ) इस रोग की प्रधान दवा है ; इससे आराम न मिलने पर बेलोडोना ( Belladona ) ३० पोटेन्सी मे दवा का चुनाव करें और १५-१५ मिनट के अन्तर पर प्रयोग करें । आराम मिलने पर दवा का अन्तर बढायें ।

camphor, opium, bellis pernis भी अपने –२ विशिष्ट लक्षणॊं के अनुसार मुख्य दवाओं की श्रेणी मे आती है और एक कुशल होम्योपैथ की सलाह दवा प्रयोग करने के पहले अवशय लें । सनस्ट्रोक होने के बाद की हालत मे अगर रोग पुरना रुप धारण कर रहा है तब agaricus, anacardium और थोडी सी धूप मे सर दर्द बढने पर natrum mur, natrum carb और baryta carb की व्यवस्था करे ।
बेहोशी की हालत मे रोगी को औषध सेवन करने की क्षमता न रहने पर चुनी हुई औषधि को सफ़ कपडे या रुमाल मे रख कर सुघांये और बाद मे आरम मिलने पर दवा पीने को दें ।

Friday, February 27, 2009

होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें

पाठक गण


यह आर्टिकल

डॊ. प्रभात टंडन जी केोम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें ब्लोग पर से साभार प्रस्तुत है.



बवासीर या पाइल्स और होम्योपैथिक उपचार
February 26, 2009 · No Comments

बवासीर को आधुनिक सभ्यता का विकार कहें तो कॊई अतिश्योक्ति न होगी । खाने पीने मे अनिमियता , जंक फ़ूड का बढता हुआ चलन और व्यायाम का घटता महत्व , लेकिन और भी कई कारण हैं बवासीर के रोगियों के बढने में । तो सबसे पहले जाने बवासीर और उसके मूल कारण :
आंतों के अंतिम हिस्से या मलाशय की धमनी शिराओंके फ़ैलने को बवासीर कहा जाता है ।
बवासीर तीन प्रकर की हो सकती है।



बाह्य पाइल्स: फ़ैली हुई धमनी शिराओं का मल द्वार से बाहर आना
आन्तरिक पाइल्स : फ़ैली हुई धमनी शिराओं का मल द्वार के अन्दर रहना
मिक्सड पाइल्स: भीतरी और बाहरी मस्से
कारण :
बहुत दिनों तक कब्ज की शिकायत रहना
सिरोसिस आफ़ लिवर
ह्र्दय की कुछ बीमारियाँ
मध, मांस, अण्डा, प्याज , लहसुन, मिर्चा, गरम मसाले से बनी सब्जियाँ, रात्रि जागरण , वंशागत रोग ।
मल त्याग के समय या मूत्र नली की बीमारी मे पेशाब करते समय काँखना
गर्भावस्था मे भ्रूण का दबाब पडना
डिस्पेपसिया और किसी जुलाब की गोली क अधिक दिनॊ तक सेवन करना ।
लक्षण
मलद्वार के आसपास खुजली होना
मल त्याग के समय कष्ट का आभास होना
मलद्वार के आसपास पीडायुक्त सूजन
मलत्याग के बाद रक्त का स्त्राव होना
मल्त्याग के बाद पूर्ण रुप से संतुष्टि न महसूस करना
बवासीर से बचाव के उपाय
कब्ज के निवारण पर अधिक ध्यान दें । इसके लिये :
अधिक मात्रा मे पानी पियें
रेशेदार खाध पदार्थ जैसे फ़ल , सब्जियाँ और अनाज लें आटे मे से चोकर न हटायें ।
मलत्याग के समय जोर न लगायें
व्यायाम करें और शारिरिक गतिशीलता को बनाये रखें ।
अगर बवासीर के मस्सों मे अधिक सूजन और दर्द हो तो :
गुनगुने पानी की सिकाई करें या ’सिट्स बाथ’ लें । एक टब मे गुनगुना पानी इतनी मात्रा मे लें कि उसमे नितंब डूब जायें । इसमे २०-३० मि. बैठें ।
होम्योपैथिक उपचार :
किसी भी औषधि की सफ़लता रोगी की जीवन पद्दति पर निर्भर करती है । पेट के अधिकाशं रोगों मे रोगॊ अपने चिकित्सक पर सिर्फ़ दवा के सहारे तो निर्भर रहना चाहता है लेकिन परहेज से दूर भागता है । अक्सर देखा गया है कि काफ़ी लम्बे समय तक मर्ज के दबे रहने के बाद मर्ज दोबारा उभर कर आ जाता है अत: बवासीर के इलाज मे धैर्य और संयम की आवशयकता अधिक पडती है ।
नीचे दी गई औषधियाँ सिर्फ़ एक संकेत मात्र हैं , दवा पर हाथ आजमाने की कोशिश न करें , दवा के उचित चुनाव के लिये एक योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक पर भरोसा करें ।

फ़्लो चार्ट को साफ़ और बडॆ आकार मे देखने के लिये चित्र पर किल्क करें ।
१. बवासीर के मस्सों मे तकलीफ़ और अधिक प्रदाह : aconite, ignatia,acid mur, aloes, chamomilla, bell,acid mur, paeonia
२. खुजलाहट : arsenic, carbo, ignatia, sulphur३. स्ट्रैंगुलैशन : belladona,ignatia, nux
४.रक्तस्त्राव में : aconite, millifolium,haemmalis, cyanodon
५. मस्से कडॆ : sepia
६. बवासीर के मस्सों का बाहर निकलना पर आसानी से अन्दर चले जाना : ignatia
७. भीतर न जाना : arsenic, atropine, silicea, sulphur८. कब्ज के साथ : alumina, collinsonia, lyco, nux, sulphur
९.अतिसार के साथ : aloes,podo,capsicum
१०. बच्चों मे बवासीर : ammonium carb, borax, collinsoniia, merc
११. गर्भावस्था मे बवासीर : lyco,nux, collinsonia , lachesis, nux
१२.शराबियों मे बवासीर : lachesis, nux
१३. वृद्धों मे बवासीर : ammonium carb , anacardium

member of
अपनी माटी
www.vijaykumardave.blogspot.com India Search
Powered by WebRing.
Tamazu: Gujarati blogs Top Blogs Blog Directory Bloggapedia, Blog Directory - Find It! Blog Listings Hindi Blog Directory Review My Blog at HindiBlogs.org Gathjod Directory BlogTree.com Blog Directory See this Site in Gujarati Add My Site Directory